TATA नैनो को बंद करने की तैयारी, अब इलेक्ट्रिक वैरियंट पर होगा फोकस

मल्टीमीडिया डेस्क। देश की सबसे सस्ती कार टाटा नैनो को कंपनी बंद कर सकती है। पिछले तीन -चार महीनों से अधिकतर डीलरशिप ने टाटा नैनो के ऑर्डर लेने भी बंद कर दिए हैं। अब टाटा के डीलरशिप पर टाटा टियागो, टिगोर, हेक्सा और नेक्सन आदि गाड़ियां देखने को मिल रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, टाटा नैनो अब उन मॉडल्स में शामिल हो गई है जिनका महीने का प्रोडक्शन और बिक्री घटी है। टाटा मोटर्स ने इस कार को 1 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था, हालांकि बढते कास्ट के साथ साथ इसकी कीमत भी बढ़ती चली गई।

नैनो की जगह लेगी नियो-

टाटा मोटर्स नैनो का इलेक्ट्रिक एडीशन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे जाएम नियो नाम से लॉन्च किया जाएगा। इन कारों का पहला बैच जल्द ही सप्लाइ किया जाएगा। टाटा नियो 48 वोल्ट की कार होगी। इसे जयेम ऑटो ही असेंबल करके बेचेगी।

इसके बॉडी शेल और कलपुर्जे टाटा मोटर्स मुहैया कराएगी। यह कार पूरी तरह चार्ज हाने के बाद एसी सहित 150 किलोमीटर तक चलेगी। इसे 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।