क्रिकेट स्कोर, भारत BPXI बनाम ऑस्ट्रेलिया ODI: BPXI ने खोया तीसरा विकेट, 20 ओवर में स्कोर 102

भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है। उससे पहले कंगारू टीम बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के साथ आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडिम में वॉर्म अप मैच खेल रही है। इस टीम में कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन युवाओं की इस टीम को मात देना अॉस्ट्रेलियाई टीम के लिए आसान नहीं होगा। मेहमान टीम की ओर से आरॉन फिंच नहीं खेल रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम जीत से दौरे की शुरुआत करना चाहेगी। बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन की कमान गुरकीरत सिंह के पास है।
-BPXI ने 20 ओवर तक अपने 3 विकेट खो दिए हैं। मयंक अग्रवाल (42), जबकि श्रीवत्स गोस्वामी 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम को यहां से मैच जीतने के लिए बेहद संभल कर खेलना होगा।
-मयंक अग्रवाल 37 गेंदों में 35 रन बना चुके हैं। वहीं दूसरी ओर श्रीवत्स गोस्वामी (28) उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। भारत BPXI – 70/1 (15.1)
-बोर्ड प्रेजिडेंट ने संभली हुई शुरुआत करते हुए पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। टीम को 7.65 के रनरेट से बैटिंग करने की जरूरत है। मयंक 20, जबकि श्रीवत्स 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
-बोर्ड प्रेजिडेंट ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 6, जबकि श्रीवत्स गोस्वामी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
-अब क्रीज पर मयंक अग्रवाल और श्रीवत्स गोस्वामी मौजूद हैं।
-बोर्ड प्रेजिडेंट को पहला झटका, राहुल त्रिपाठी लौटे पवेलियन, पांच ओवरों में स्कोर 13-1
-बिना कोई रिस्क लिए खेल रहे हैं गोस्वामी और राहुल त्रिपाठी।
-बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन की पारी शुरू हो चुकी है। श्रीवत्स गोस्वामी और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर मौजूद हैं। 2 ओवर के बाद स्कोर 5-0
-50 ओवरों में 7 विकेट खोकर कंगारू टीम ने बनाए 347 रन। बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के लिए आसान नहीं होगा यह टारगेट चेज करना।
-मैथ्यू वेड भी लौटे पवेलियन। कुशांग पटेल ने चटकाया विकेट।
-स्टोइनिस 76 रन बनाकर आउट, कुलवंत ने लिया विकेट।
-धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं स्टोइनिस और मैथ्यू वेड, अॉस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 330 रन पर पहुंचा।
-अॉस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। 46 वें ओवर के बाद उन्होंने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 298 रन। मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड बैटिंग कर रहे हैं। इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट चटकाए। वहीं अवेश खान, कुशांग पटेल और अक्षय करनेवार को 1-1 विकेट मिला।