विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की हनीमून से हुई वापसी, सामने आईं तस्वीरें, कल है दोनों की शादी का ग्रांड रिसेप्शन

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की पहले शादी और फिर उनके हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच उनके हनीमून से भारत वापस लौटने की खबर भी आ गई है। जी हां, विराट कोहली और अनुष्का वापस भारत आ गए हैं। दोनों मंगलवार को ही दिल्ली आए हैं और आते ही पार्टी की तैयारियों में जुट गए हैं। हाल ही विरुस्का के पेज पर उनकी कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे दोनों अपने परिवार वालों के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि कोहली और अनुष्का की शादी की दो ग्रांड रिसेप्शन पार्टियां होनी है। इस शाही शादी की एक पार्टी 21 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी तो वहीं दूसरी ग्रांड पार्टी 26 दिसंबर को मुंबई में होगी, जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया से जुड़े लोगों का आगमन होगा। हाल ही दोनों की दिल्ली के घर से तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में अनुष्का ने गुलाबी कलर का शूट और कोहली सफद कलर के कुर्ते पायजामा में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में कोहली की बहन भावना भी नजर आ रही हैं। जो उनके आने से काफी खुश दिखाई दे रही हैं।

इस कपल ने 11 दिसंबर के इटली के मिलान रिजॉर्ट में शादी की है। शादी से पहले दोनों की रिंग सेरेमनी भी मिलान में ही हुई थी। सोशल मीडिया दोनों की रिंग सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस दौरान कोहली ने नेवी ब्लू कलर का कोट-पैंट और अनुष्का ने रहरे ला रंग की मखमली साड़ी पहनी।