एयरटेल के साल भर वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान में अब मिलेगा 40% ज्यादा डेटा

नई दिल्ली : एयरटेल (Airtel) प्रतिस्पर्धी कंपनियों को टक्कर देने के साथ लगातार नए-नए रिचार्ज प्लान ला रही है। इसके अलावा, एयरटेल अपने मौजूदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान को अपग्रेड भी कर रही है। इसके तहत, कंपनी ज्यादा डेटा के साथ-साथ लंबी वैलिडिटी भी दे रही है। एयरटेल ने साल भर की वैलिडिटी देने वाले अपने 1,699 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को अपग्रेड किया है। एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बेनेफिट मिलेंगे।
साल भर में ग्राहकों को 146GB ज्यादा डेटा
एयरटेल के 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही, इस प्लान में ग्राहकों को पहले हर दिन 1GB डेटा मिलता था। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, अपग्रेड के बाद ग्राहकों को एयरटेल के इस प्लान में अब हर दिन 1.4GB डेटा मिलेगा। यानी, ग्राहकों को पहले के मुकाबले हर दिन 40 फीसदी ज्यादा डेटा मिलेगा। एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को पहले साल भर में 365GB डेटा मिलता था, जो कि अब बढ़कर 511 GB हो जाएगा। यानी, एयरटेल के इस प्लान को लेने वाले ग्राहकों को साल भर में 146GB ज्यादा डेटा मिलेगा।
एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को पहले की तरह अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल का फायदा मिलता रहेगा। साथ ही, सब्सक्राइबर्स हर दिन 100 SMS भेज पाएंगे। एयरटेल के 1,699 रुपये वाले प्लान में यह बदलाव आज से भी प्रभावी है। इसके अलावा, एयरटेल के इस प्लान में Airtel TV का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान में ग्राहकों को एक साल की फ्री नॉर्टन मोबाइल सिक्यॉरिटी, नया 4G डिवाइस कैशबैक का भी फायदा मिलता है। एयरटेल हाल में 129 रुपये से ऊपर का प्लान रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों के लिए फ्री Hello ट्यून्स लाया है। इसके तहत, ग्राहक फ्री में Hello ट्यून को सेट करेंगे और अनलिमिटेड ट्यून को चेंज कर सकेंगे।