सरफराज की नस्लीय टिप्पणी के बाद माइक में कैद हुई फखर जमां की गाली

स्टंप माइक अब क्रिकेट ब्रॉडकास्ट का ही हिस्सा बन गया है। इसके माध्यम से क्रिकेटरों की बातचीत सुन पाते हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के वनडे सीरीज में कप्तान सरफराज अहमद ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए पकड़े थे। सरफराज अहमद की यह नस्लीय टिप्पणी स्टंप माइक में ही कैद हो गई थी। जिसकी जमकर आलोचना हुई थी और इसी वजह से आईसीसी ने उनपर चार मैचों का बैन भी लगा दिया है।

कप्तान सरफराज अहमद के बाद अब पाकिस्तान के खिलाड़ी फाखर जमां भी गाली देते हुए स्टंप माइक में कैद हो गए हैं। स्टंप माइक में फखर जमां को गाली देते हुए सुना गया है। सोशल मीडिया पर फखर जमां का यह वीडियो वायरल भी हो रहा है।

हालांकि, सरफराज की तरह जमां के शब्द बहुत ज्यादा आक्रामक नहीं थे और न ही वे किसी खिलाड़ी को संबोधित थे। जमां की टिप्पणी पाकिस्तानी पारी को दोबारा स्थापित करने से संबंधित थी। इस मैच में पाकिस्तान की खराब शुरुआत हुई थी। कगिसो रबाडा की गेंद उन्हें हिट की। गेंद बहुत ज्यादा नहीं उठी थी।

इसी कुंठा में जमां ने अपने पार्टनर बाबर आजम से कहा, ”गेंद धीमी हो गई, यार वो 140 है। इसके बाद उन्होंने गाली का प्रयोग किया।”

फखर जमां ने 73गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने 240 रनों का पीछा करके सीरीज 3-2 से जीत दर्ज कर ली।