अमेरिका से लौटकर सरपंच बनीं भक्ति, संवार रही है महिलाओं की जिंदगी

भोपाल : गांव की गलियों और पगडंडियों पर अमेरिका रिटर्न भक्ति शर्मा भोपाल से 20 किलोमीटर दूर बरखेड़ी अब्दुल्ला ग्राम पंचायत की सरपंच हैं। भक्ति फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलती हैं। अमेरिका में पढाई के बाद भक्ति शर्मा को वहीं नौकरी के ऑफर थे, लेकिन इन्होंने गांव लौटकर सेवा करने का फैसला किया।
सरपंच बनते ही भक्ति ने गांव में हर बेटी के जन्म पर 10 पौधे लगाना और मां को अपनी दो महीने की तनख्वाह देने का फैसला लिया। पंचायत में कुल जनसंख्या 2700 है। भक्ति ने हर ग्रामीण का राशनकार्ड, बैंक अकाउंट, मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाया। आज देश के हर गांव को भक्ति शर्मा जैसे सरपंच की ज़रूरत है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सलाम करते हैं।