बिना प्रैक्टिस परफॉर्म करने लगी ये एक्ट्रेस, भूल गई स्टेप्स तो कुछ ऐसा हुआ

स्टेज पर परफॉर्म करने से पहले सभी प्रैक्टिस करते हैं, लेकिन सोचिए अगर आप बिना प्रैक्टिस किए परफॉर्म करेंगे तो क्या होगा। अब हाल ही में एक्ट्रेस सरगुन मेहता के साथ भी कुछ ऐसा हुआ जब वो बिना प्रैक्टिस के स्टेज पर परफॉर्म करने लगीं। इसका खुलासा खुद सरगुन ने किया है। दरअसल, सरगुन ने अपना वीडियो शेयर किया जिसमें वो 3 दोस्तों के साथ किसी पार्टी पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो में सरगुन कहीं-कहीं डांस स्टेप्स भूल जाती हैं।
सरगुन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप रिहर्स नहीं करते और आपको नहीं पता होता कि आपका पार्टनर कौन है तो कुछ ऐसा ही रिजल्ट होता है। मेरा फेवरेट ट्रैक इस साल का जिसे सुनकर मुझे अब हंसी ही आएगी।’
वैसे भले ही सरगुन ने इस वीडियो में अपना मजाक बनाया, लेकिन फैन्स को ये वीडियो काफी पसंद आया है। सिर्फ इतना ही नहीं सरगुन के वीडियो शेयर करने के कुछ देर बाद ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
तभी तो इस वीडियो को शेयर करने के बाद सरगुन ने एक और वीडियो शेयर किया डांस का और लिखा, ‘मुझे लगा था कि मैं लास्ट वीडियो पर ट्रोल होंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ तो इसलिए सोचा कि पूरा वीडियो ही शेयर कर दूं।’