दीपक तिजोरी को पत्नी ने निकाला घर से बाहर, बाद में पता चला वो तो ‘पत्नी’ थी ही नहीं

दीपक तिजोरी पर्सनल लाइफ में बहुत परेशानियां झेल रही हैं। उनकी पत्नी ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। दीपक अपनी पत्नी शिवानी के साथ गोरेगांव में एक 4 बेडरूम फ्लैट में रहते थे। काफी समय से दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहे थे। जिस वजह से वो काफी परेशान थे। अंग्रेजी वेबपोर्टल स्पॉट बॉय में छपी खबर की मानें तो शिवानी ने तलाक और पति से मेंटेनेंस की मांग करते हुए केस फाइल किया था। दीपक यह सब चुकाने की स्तिथि में नहीं थे। इस बीच जब उन्होंने एक सलाहकार से बात की तो सामने आया वो हैरान करने वाला था।।
दीपक तिजोरी को पता चला कि शिवानी जो उनसे तलाक और मुआवजा चाहती हैं वह कानूनन उनकी हैं ही नहीं। दरअसल दीपक शिवानी के दूसरे पति हैं। दीपक से शादी से पहले उन्होंने अपने पहले पति से तलाक नहीं लिया था। इस हिसाब से दीपक और उनकी शादी मान्य नहीं है।
दीपक तिजोरी बॉलीवुड के जाने पहचाने चेहरे हैं। उन्होंने साल 1988 में फिल्म तेरा नाम मेरा नाम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। दीपक तिजोरी की फिल्में दिल, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, खिलाड़ी आजतक पसंद की जाती हैं। बड़े पर्दे पर एक्टिंग के अलावा दीपक तिजोरी ने छोटे पर्दे के लिए मिनी सीरीज भी प्रोड्यूस की थीं। साथ ही वह हिंदी के अलावा गुजराती भाषा में भी काम कर चुके हैं।
साल 2005 में दीपक ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की। दीपक ने खामोश, फरेब, टॉम डिक एंड हैरी, टॉम डिक एंड हैरी-2 जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं। साल 2016 में उनके डायरेक्शन में बनी दो लफ्जों की कहानी रिलीज हुई। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल अहम भूमिका में थे।