कैबिनेट में सिंहस्थ की सड़कों पर खर्च को लेकर सीएम-मंत्री की चर्चा लीक होने पर पीडब्ल्यूडी से हटे एसीएस गुप्ता 

 

भोपाल। पिछली कैबिनेट बैठक में सिंहस्थ के लिए उज्जैन में बनने वाली सड़कों पर हो रहे भारी भरकम खर्च को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बीच हुई गोपनीय चर्चा मीडिया में बाहर आने के बाद राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता को pwd से हटा दिया है। उन्हें राज भवन में पदस्थित किया गया है जबकि लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी अब ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई को उनके मौजूदा कार्य के साथ दी गई है प्रदेश के कुल 15 आईएएस अफसरों के कामकाज में बदलाव किया गया है। देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट कौन कहां गया।