मनरेगा की शत-प्रतिशत राशि के भुगतान का दावा

भोपाल। मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना(मनरेगा) के तहत कार्य करने वाले मजदूरों को शत-प्रतिशत राशि के भुगतान का दावा किया गया है। आधिकारिक तौर पर बुधवार को राज्य के जनसंपर्क विभाग से दी गई जानकारी के अनुसार, “चालू वित्तीय वर्ष मे राज्य के लिए कुल 20 करोड़ मानव दिवस का बजट मंजूर किया गया है।

इसके तहत भारत सरकार द्वारा प्रथम किश्त के तौर पर 915 करोड़ 20 लाख रूपये की राशि आवंटित की गई है।
जानकारी के अनुसार, “भारत सरकार द्वारा मंजूर राशि में से 20 अप्रैल 2018 तक की समस्त लंबित मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने कुल 270 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी। वहीं 20 अप्रैल के बाद काम कर रहे मजदूरों की मजदूरी के भुगतान का क्रम जारी है।”

सरकारी तौर पर दिए गए ब्यौरे के मुताबिक, मजदूरी भुगतान के लिए मंजूर राशि के अलावा वित्तीय वर्ष 2018-19 में इस योजना के तहत खरीदी जाने वाले सामग्री के भुगतान के लिए 1,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं, जिसे विभिन्न जिलों को जारी कर दिया गया है।