भगवान को धोखा देने चला इंसान, मंदिर में चढाए 500 रुपए के पुराने नोट
.कहा जाता है कि इंसान कोई काम जितना भी छुप कर करे भगवान की नजर उसपर होती है। यही कारण है कि किसी भी तरह का पाप करते वक्त इंसान के दिल में भगवान का डर रहता है, लेकिन धरती पर कुछ ऐसे लोग भी बसते हैं जो भगवान को भी धोखा देने की कोशिश से बाज नहीं आते। एक ऐसा ही मामला मंगलवार को नवादा में देखने को मिला। किसी ने मंदिर में 500 के पुराने नोट डाल दिए। मंदिर में मिले 500 के 20 पुराने नोट…
– नोटबंदी के बाद लोगों की 1000 और 500 रुपए के नोट के रूप में जमा की गई लाखों की काली संपत्ति बेकार हो गई।
– कहीं नाले से पैसे मिले तो कहीं नोट फाड़ कर सड़क किनारे फेंक दिए गए तो किसी ने अपनी काली कमाई को खुद ही आग लगा दी।
– वहीं, नवादा के एक आदमी ने अपनी काली कमाई को ऐसी जगह रख दिया जो चर्चा का विषय बन गई।
शिवलिंग पर चढ़ाया पुराना नोट
– मंगलवार सुबह पुजारी उत्तम पांडेय जब भगत सिंह चौक पर स्थित दुर्गा मंडप में पूजा करने गए तो शिवलिंग पर रखे गए पैसे देख हैरान रह गए।
– उन्होंने देखा कि बंद हो चुके 500 रुपए के 20 नोट किसी ने भगवान पर चढ़ा दिए हैं।
– रात में इस मंदिर में कोई नहीं रहता, इसलिए अंधरे में कौन पैसा डाल गया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।
– सुबह लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे तो 500 रुपए के नोट का मामला चर्चा का विषय बन गया।
– पुजारी उत्तम पांडेय ने कहा कि नोटबंदी से पहले अगर पैसे दिए जाते तो उसका इस्तेमाल मंदिर निर्माण में किया जा सकता था। अब तो ये बेकार हो चुके हैं। किसी के पास अबतक 500 रुपए के पुराने नोट बचे थे तो उसने मंदिर में चढ़ा दिया। पैसे को उठाकर मंदिर की दानपेटी में डाल दिया गया है।