जंग का आदेश देने वालों को सीमा पर भेजो: सलमान ख़ान

सलमान ख़ान ने कहा, “मुझे लगता है कि जो जंग का आदेश देते हैं उन्हें सामने खड़ा कर देना चाहिए कि ये लो भाई बंदूकें पकड़ो, पहले आप लड़ो. एक दिन के अंदर बंद हो जाएगा, पैर कांपने शुरू हो जाएंगे हाथ कांपने शुरू हो जाएंगे और सीधे मेज़ पर आकर बातचीत करने लगेंगे.”
सलमान ख़ान की नई फ़िल्म ट्यूबलाइट युद्ध की पृष्ठभूमि पर ही आधारित है जिसमें वो एक ऐसे युवा का किरदार निभा रहे हैं जिसका भाई युद्ध में बंदी बना लिया जाता है.
सलमान ने ये भी कहा कि जब भी युद्ध होता है उसमें दोनों तरफ़ के लोग मारे जाते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव के माहौल में सलमान के इस बयान को शांति की हिमायत के रूप में भी देखा जा रहा है.
शाहरुख़ दुनिया के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज़ में शुमार
सड़क सुरक्षा की सीख दे रहे हैं सलमान ख़ान
वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर सलमान ख़ान आलोचना भी कर रहे हैं.
इंडिया नाम से चल रहे अकाउंट से लिखा गया, “सलमान को ये भी सलाह देनी चाहिए कि भारत को पाकिस्तान में किससे बात करनी चाहिए. शरीफ़ से, सेना प्रमुख से या हाफ़िज़ सईद से. कश्मीर भारत का अंग है तो फिर बात भी क्या करनी चाहिए. बातचीत हारे हुए लोगों की भाषा है.