Runway 34 के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में पहुंचे अजय देवगन ने कॉमेडियन की उड़ाई खिल्ली

नई दिल्ली। अजय देवगन जल्द ही अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म रनवे 34 में नजर आने वाले हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन में एक्टर काफी व्यस्त हैं। हमेशा की तरह अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए वह कपिल शर्मा के शो, ‘द कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में भी पहुंचे। अजय देवगन बॉलीवुड में अपने अभिनय के साथ-साथ अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर भी काफी मशहूर हैं, जब भी कोई उनसे मजाक में उलझता है तो वह कुछ ऐसा जवाब देते हैं कि सामने वाले की बोलती बंद हो जाए और ऐसा ही कुछ हुआ कपिल शर्मा के साथ भी, जहां अजय देवगन ने अपने जवाब से कॉमेडियन की बोलती बंद कर दी।

कपिल शर्मा के कपड़ों पर किया कमेंट

सोनी टीवी ने हाल ही में अजय देवगन और रकुल प्रीत के खास एपिसोड का एक छोटा सा प्रोमो अपने अधिकारिक अकाउंट इन्स्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में जैसे ही अजय देवगन एंट्री करते हैं, कपिल शर्मा उनके कपड़ों को लेकर उनकी खिंचाई करने की कोशिश करते हैं। कपिल कहते हैं, अजय सर को मैंने सूट-बूट में देखा तो मुझे लगा अजय सर ने बैंक तो नहीं ज्वाइन कर लिया। कपिल की इस खिंचाई का जवाब अजय देवगन ने बहुत ही शानदार अंदाज में देते हुए कहा, ‘अब तू तो ढंग का कुछ पहनता नहीं है, तो मैंने सोचा शो के स्टैंडर्ड को ऊंचा करने के लिए मैं तो कुछ अच्छा पहनूं’।

कपिल शर्मा की हो गई बोलती बंद

अजय देवगन के इस जवाब को सुनकर कपिल शर्मा बिलकुल शांत हो गए और थोड़ी देर तक उन्हें ये समझ नहीं आया कि वह क्या जवाब दे। जिसके बाद कपिल प्यार से रकुल का नाम लेते हुए अपने पुराने फ्लर्ट अंदाज में लौटें और उन्होंने रकुल प्रीत सिंह के लिए जैसे ही गाना-गाना शुरू किया, तुरंत ही अजय देवगन उनके सामने आ गए। इसके बाद कपिल ने अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह सहित अन्य कलाकारों से सवाल-जवाब किए और साथ ही मस्ती और धमाल करते हुए नजर आए।

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी रनवे 34

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म रनवे सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन ने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की कमान भी संभाली है। अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के अलावा रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी, अंगीरा धीर और आकांक्षा सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।