करण जौहर पर कंगना रनौट ने साधा निशाना, पीएम मोदी को ट्वीट टैग कर बोलीं- मूवी माफिया के मुख्य दोषी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौट ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला छेड़ा है, जहां उन्होंने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड में सिर्फ स्टारकिड्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। हाल ही में कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की ड्रग्स पार्टी को लेकर भी स्टेटमेंट दिया था।कंगना अक्सर फिल्म निर्माता करण जौहर पर भी निशाना साधती रहती हैं। वहीं अब उन्होंने करण जौहर पर मूवी माफिया के मुख्य दोषी होने का खुलेआम आरोप लगाया है।
कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘करण जौहर मूवी माफिया के मुख्य दोषी हैं, यहां तक कि कई लोगों की जिंदगी तबाह करने के बाद वह आजादी से घूम रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।’
उन्होंने लिखा, क्या यहां हम लोगों के लिए कोई उम्मीद है? सब सुलझा लेने के बाद वह और उनकी लकड़बग्घा की गैंग मेरे तरफ आएगी।