2021 में तिलक पटेल के निर्देशन मे आयेगी लघु फिल्म सरकार! तिलक पटेल ने जारी किया अपने शॉट फिल्म को पहला पोस्टर
लघु फिल्म जगत मे अपना पहला कदम रखने वाले तिलक पटेल (पिन्टू) ने अपने पहले शॉट फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया जिसका नाम है सरकार। बता दें बघनपुर निवासी तिलक पटेल ने इस लघु फिल्म के लिए 2020 मे ही तैयारी कर ली थी परन्तु कोविड के चलते सुटींग रद्द करना पड़ा। यह लघु फिल्म तिलक पटेल के निर्देशन मे बनने जा रही है, जिसमे मुख्य कलाकार के रूप मे तिलक पटेल के छोटे भाई सिद्धांत को मौका मिला है,सुटींग की जिमेदारी श्री गणेश स्टूडियो ने ली है, तथा कहानी तिलक पटेल एवं सिद्धांत पटेल के विद्यार्थी जीवन पर ही रखा गया है।