चोली-जींस में दुल्‍हन ने किया ऐसा बिंदास डांस, वीडियो वायरल

आजकल शादी में दूल्‍हा हो या दुल्‍हन हर फंक्‍शन को जमकर इंज्‍वॉय करते हैं. शादी में दुल्‍हन का डांस करना एक आम बात हो गई है. इनदिनों ऐसा ट्रेंड चल पड़ा है कि अपनी शादी को थोड़ा हटकर बनाने के लिए दूल्‍हा-दुल्‍हन कुछ अलग करते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. एक ऐसा ही बिंदास दुल्‍हन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे चोली के साथ जींस में डांस कर रही हैं.
दिल्‍ली के एक वेडिंग फोटोग्राफर ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्‍होंने लिखा है, आपने दुल्‍हन को डांस करते हुए देखा होगा, लेकिन इनकी तरह नहीं!’ फोटोग्राफर ने सच ही कहा है, शायद ही कोई दुल्‍हन इतने स्‍वैग के साथ डांस करे.

वीडियो में नजर आ रही दुल्‍हन ने चोली के साथ जींस, हाथ में मेंहदी और चूड़ा पहन रखा है और बिंदास होकर भंगड़ा, बेली डांस और बॉलीवुड के डांस स्‍टेप्‍स कर रही हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया है. इस वीडियो को अबतक चार लाख से भी ज्‍यादा व्‍यूज‍ मिल चुके हैं. इस दुल्हन ने पंजाबी सिंगर मनकीरत आलोख के गाने ‘कदर’ पर जबरदस्त डांस किया.