रेड’ को एंटर करना है अजय देवगन की टॉप 10 में तो करना होगी इतनी कमाई

अजय देवगन की ‘रेड’ 16 मार्च को रिलीज हो रही है। ये फिल्म क्या झंडे गाड़ने वाली है दो दिन में सामने होगा। अगर इस फिल्म को कमाई के मामले में अजय देवगन की टॉप टेन फिल्मों में शामिल होना है तो काफी दम मारना होगा क्योंकि अजय की दसवीं फिल्म की कमाई ही 76 करोड़ है।
76 करोड़ कमाने वाली अजय की फिल्म ‘दृश्यम’ थी जो 2015 में रिलीज हुई थी। इस लिस्ट में टॉप पर है पिछले साल रिलीज हुई ‘गोलमाल अगेन’ जिसने 205.72 करोड़ रुपए कमाए थे।
उनकी ताजा फिल्म ‘रेड’ में अजय इनकम टैक्स ऑफिसर बने हैं और उनकी भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम है। ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘आमिर’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक राजकुमार गुप्ता की ये फिल्म 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में अजय का वही इंटेंस लुक दिख रहा है, जो इससे पहले ‘गंगाजल’ में देखा गया था।
फिल्म ‘रेड’ (Raid) में रोमांस का भी स्कोप है और इसी कारण इलियाना डिक्रूज़, अजय की पत्नी के किरदार में हैं। फिल्म सौरभ शुक्ला और अमित सयाल का भी अहम् रोल है। इस फिल्म की कहानी ‘पिंक’ जैसी बेहतरीन फिल्म के राइटर रितेश शाह ने लिखी है जबकि कुमार मंगत पाठक और भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
अजय देवगन इन दिनों अलग अलग जॉनर की फिल्मों में फोकस कर रहे हैं। कभी एक्शन से पुराने जमाने में चले जाते हैं तो कभी कॉमेडी से रण में। गोलमाल अगेन से 200 करोड़ की कमाई करने वाले अजय इस बार बॉक्स ऑफ़िस पर ‘रेड’ मार कर कितने करोड़ लेते हैं, देखना मजेदार होगा।
यह है अजय देवगन की फिल्म टॉप टेन फिल्मों की लिस्ट
Golmaal Again – 205.72 Cr
Singham Returns – 141.00 Cr
Golmaal 3 – 107.00 Cr
Son Of Sardaar – 105.03 Cr
Bol Bachchan – 102.00 Cr
Shivaay – 100.35 Cr
Singham – 100.00 Cr
Raajneeti – 93.00 Cr
Baadshaho – 78.02 Cr
Drishyam – 76.16 Cr