बॉलीवुड के सबसे महंगे सुपरस्टार हैं रणवीर सिंह, एक फिल्म के वसूलते हैं मोटी फीस

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नाम टॉप एक्टर्स में शुमार है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ रणवीर फैशन सेंस की वजह से भी खूब चर्चा में रहते हैं। उन्होंने बेहद कम वक्त में ही बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा लिया। आज यानी 6 जुलाई को एक्टर का 38वां जन्मदिन है। ऐसे में आज आपको बताते हैं कि एक्टर कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं।
रणवीर सिंह की गिनती बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। इसके अलावा उनकी विज्ञापन से भी मोटी कमाई होती है। अगर रणवीर सिंह की कुल नेटवर्थ के बारे में बात करें तो वह 30 मिलियन डॉलर यानी 240 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
इसके अलावा रणवीर लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। जगुआर एक्सएलजे, मर्सिडीज बेंज ई क्लास, मर्सिडीज मेबैक जी एल एस 600, लंबोर्गनी, टोयटा लैंड क्रूजर के साथ एस्टन मार्टिन रैपिड एस जैसी बेहतरीन कारें है। इन कारों की कीमत करोड़ों में हैं। इसके अलावा एक्टर को महंगे जूतों का भी शौंक हैं। जानकारी के मुताबिक, एक्टर के पास हर ब्रैंड के लगभग 1000 से ज्यादा जूते हैं। जिसकी कीमत लाखों में है।