एक दो तीन…’ हुआ रिलीज, माधुरी की तरह ही नाचीं जैकलिन

जैकलिन फर्नांडिज का माधुरी दीक्षित वाला एवरग्रीन गाना ‘ एक दो तीन…’ रिलीज हो गया है। ओरिजनल गाने के साथ ज्यादा छेड़-छाड़ नहीं की गई है। यहां तक कि जैकलिन बिल्कुल माधुरी की तरह ही नाची हैं।

जैकलिन का ये स्पेशल आइटम नंबर फिल्म ‘बागी 2’ में है। पिछले दिनों इस गाने को शूट किया गया था और अब यह जारी किया गया है। शुक्रवार को इस गाने की एक झलक तस्वीर और 25 सेकेंड की क्लिप के जरिये पेश की गई थी।

माधुरी दीक्षित ने ये गाना 1988 में आई फिल्म ‘तेज़ाब’ में किया था। बता दें कि नए वर्जन को गणेश आचार्या, सरोज खान और अहमद खान ने मिलकर कोरियोग्राफ किया है। ओरिजनल गाने को सरोज खान ने तैयार किया था। बड़ी बात ये है कि अब कोरियोग्राफ कर रहे गणेश आचार्य उस ओरिजनल गाने में ग्रुप डांसर के तौर पर माधुरी के पीछे थे।

पिछले दिनों जैकलिन ने इस गाने की शूटिंग से पहले बताया था कि वह माधुरी से बेस्ट डांसर नहीं हैं और वह खुद भी यह बात जानती हैं। यह गाना वो माधुरी के सम्मान में कर रही हैं, न कि उनसे किसी कम्पटीशन को ध्यान में रखते हुए। उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उन्हें इस गाने की शूटिंग करनी है तो वह तनाव में थीं लेकिन बाद में उन्होंने तय किया कि वह अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगी।

जैकलिन ने ये भी कहा था ‘यह किसी भी अभिनेत्री का सपना होगा कि उन्हें इस तरह के डांस नंबर पर परफॉर्म करने का मौक़ा मिले। आप माधुरी जी को कभी कॉपी नहीं कर सकते।’

फिल्म बागी 2 में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है और फिल्म 30 मार्च को रिलीज़ होगी।