Bigg Boss 14 : 3 अक्टूबर से होगा प्रसारित सामने आया पहले कंटेस्टेंट का नाम

बिग बॉस के फैन्स शो के नए सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।खबरों के मुताबिक, यह 3 अक्टूबर से प्रसारित होगा। सलमान खान का शो अगले महीने से ऑनएयर होगा। अब इसमें शामिल होने वाले पहले कंटेस्टटेंट का नाम सामने आ चुका है। पिंकविला के मुताबिक, सिंगर कुमार सानू के बेटे जान सानू सलमान खान के शो बिग बॉस 14 के पहले कंटेस्टेंट हैं। म्यूचुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने शो में एंट्री ली।
इस दौरान जान सानू ने सलमान खान की फिल्म का गाना गुनगुनाकर सभी पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। सलमान खान ने जान सानू की स्माइल और आवाज की तारीफ की। वहीं, उन्होंने जान सानू को सलाह देते हुए यह भी कहा कि मिजाज से वह काफी नर्म हैं। इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में सर्वाइव नहीं कर पाएंगे। जान सानू का गेम मजबूत हो इसके लिए सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को उनके गाइड के तौर पर अपॉइंट किया है। बिग बॉस 14 में बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला कंटेस्टेंट्स के लिए गाइड बनेंगे। जान सानू ने इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला से कहा कि शो को लेकर वह उनसे काफी प्रेरित हुए हैं।
बता दें कि शो के होस्ट सलमान ने गुरुवार को लॉन्च के दौरान बताया कि बिग बॉस-14 ड्रीम कम ट्रू वाला सीजन होगा। खास बात यह है कि बिग बॉस ईयर 2020 को मुंहतोड़ जवाब भी देंगे। लॉन्चिंग के दौरान सलमान ने बताया कि जिन चीजों को 2020 ने लोगों से छीन लिया गया, वह बिग बॉस के घर के अंदर मिलेंगी। इसमें स्पा से लेकर थिएटर जैसी कई चीजें शामिल हैं।