पति ने गुस्से में पत्नी पर उठाया हाथ तो मिला ऐसा करारा जवाब, होश हो गए फाख्ता;

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई बार बहुत ही दिलचस्प वीडियो शेयर होते हैं. कभी ये असल जिंदगी से होते हैं तो कई बार ये फिल्मों के सीन होते हैं. तमिल फिल्म का एक ऐसा ही सीन खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस एमी जैक्सन और साउथ के एक्टर अदित अरुण नजर आ रहे हैं. ये सीन तमिल फिल्म ‘तंगा मगन’ का है. इस सीन में अरविंद घर में गुस्से में आते हैं और एमी जैक्सन के घुमाकर तमाचा रसीद कर देते हैं. लेकिन उस समय वे भौंचक्के रह जाते हैं जब एमी जैक्सन घुमाकर उनके झापड़ रसीद करती है. अरविंद के होश फाख्ता हो जाते हैं, ये सीन वाकई काफी दिलचस्प है. 2015 की इस फिल्म का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर इस सीन को लेकर दिलचस्प कमेंट आ रहे हैं और लिख रहे हैंः “सुपर सीन वूम पावर.” एमी जैक्सन के इस धांसू अंदाज की जमकर तारीफ हो रहा है. हालांकि ये फिल्म का सीन है लेकिन इसे वूमनपावर से जोड़कर देखा जा रहा है. “तंगा मगन’ में धनुष और सैमंथा रुथ प्रभु लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी धुनष की है जिसमें वे एमी इश्क करते हैं लेकिन बाद में धनुष की शादी सैमंथा रुथ प्रभु से हो जाती है.
हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर सकी थी. वैसे भी एमी जैक्सन में इसमें अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. एमी जैक्सन साउथ और बॉलीवुड दोनों जगह एक बड़ा नाम हैं और वे अक्षय कुमार के साथ ‘सिंह इज ब्लिंग’ में भी नजर आ चुकी हैं. एमी रजनीकांत के साथ ‘2.0’ में भी लीड रोल में हैं. हालांकि एमी का बॉलीवुड डेब्यू बहुत सक्सेसफुल नहीं रहा है लेकिन साउथ में वे विक्रम, धनुष और विजय जैसे सितारों के साथ नजर आ चुकी हैं.