योगी जी के प्रस्ताव पर प्रदेश में रामसेतु की शूटिंग करेंगे अक्षय कुमार
लखनऊ/मुम्बई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुम्बई दौरे के दौरान मुलाक़ात में अक्षय कुमार को उत्तर प्रदेश में शूटिंग हेतु प्रस्तावित किया था। जिस पर निर्माता व अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी नई फ़िल्म रामसेतु की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करने का निर्णय लिया है।
डिपार्टमेंट ओफ़ इन्फ़ोर्मेशन के अनुसार लिखित प्रस्ताव प्राप्त होने पर सरकार की ओर से सहायता की जाएगी। चूँकि, प्रदेश सरकार प्रदेश में फ़िल्में बनाने तथा प्रदेश के कलाकारों अवसर देने पर हरसंभव सुविधाएँ उपलब्ध कराने के साथ ही आर्थिक सहायता भी देती है।
स्वतन्त्र पत्रकार अनुज पाण्डेय