इसलिए अपनी डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ का रीमेक बनाना चाहते हैं: अजय देवगन!

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म रनवे 34 इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज डेट के पास आते ही निर्माताओं ने फिल्म का काफी जोर-शोर से प्रमोशन शुरू कर दिया है। अजय देवगन ने फिल्म का प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो अपनी डेब्यू फिल्म फूल और कांटे का रीमेक बनाना चाहते हैं।

इंडिया टु डे की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन ने कहा, मैं पीछे मुड कर नहीं देखता और मेरे पास इतना वक्त भी नहीं है। मुझे लगता है कि जिस वक्त आप पीछे मुडकर देखते हैं, तब अब अपना वक्त बर्बाद कर रहे हैं और आगे नहीं देख रहे हैं। तो आप आगे भी देख सकते हैं क्योंकि वो चुनौतियां खत्म हो चुकी हैं और अब नई चुनौतियां आपके सामने हैं। मुझे अपना काम पसंद है। मेरे लिए काम स्ट्रेस बूस्टर की तरह है, अगर मुझे व्यक्तिगत तनाव या कोई ऐसी बात है, जो मुझे परेशान कर रही है। तो मैं काम के दौरान उसको भूल जाता हूं।

रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने फूल और कांटे के रीमेक के बारे में बात करते हुए कहा, मैंने फूल और कांटे का रीमेक बनाने के बारे में सोचा है। मेरा मतलब उसके वर्जन को बदलना है। लेकिन ऐसी फिल्म जिसको हमेशा नए एक्टर की हो, ना की किसी स्थापित (अभिनेता) व्यक्ति की जरूरत हो। अगर मैं उस दिशा कुछ भी काम करता हूं, तो वो किसी नए व्यक्ति और नई प्रतिभा के साथ ही करूंगा।

आपको बात दें, अजय देवगन की इस फिल्म फूल और कांटे को इस साल नबंवर में 31 साल पूरे होने जा रहे हैं। कुकू कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म फूल और कांटे से अजय देवगन ने अपने बॉलीवुड में मुख्य अभिनेता के रूप में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने अमरीश पुरी के बेटे का किरदार निभाया है। फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए अजय को बेस्ट डेब्यू अभिनेता का भी अवॉर्ड मिला था।

सच्ची घटना पर आधारित है रनवे 34

वहीं, बात अगर उनकी फिल्म रनवे 34 की करें तो इस फिल्म की कहानी दोहा से कोच्चि जा रहे विमान में हुई सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, कैरी मिनाती भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, जबकि अंगिरा धर एक वाकील का रोल प्ले करती दिखेंगी। तो आकांक्षा सिंह अजय की पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। ये एक्शन ड्रामा फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।