देवघर के श्रावणी मेला में इस बार हर चीज मिलेगी महंगी, दुकानदारों ने बढ़ाए दाम, देखें नयी रेट लिस्ट

भागलपुर. बाबा धाम श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है. सोमवार से सावन शुरू हो रहा है. इसी के साथ भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए शिवभक्तों का रैला पहुंचने लगेगा. लेकिन इस बार भक्तों को अपनी यात्रा पर हर साल के मुकाबले थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. दुकानदारों हर चीज का दाम बढ़ाए बैठे हैं.

अगर इस बार आप भी सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम जाना चाह रहे हैं तो अपनी जेब में पहले के मुकाबले अधिक पैसे रख लें. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले कांवड़ियों को हर एक चीज की कीमत पहले के मुकाबले अधिक चुकानी पड़ेगी. इस बार दुकानदारों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार के साथ बैठक की थी और इसमें अपने सभी सामग्री के दामों बढ़ाने की मांग की थी.

10% तक बढ़ सकते हैं दाम
सुल्तानगंज में श्रावणी मेले में कारोबार करने वाले कारोबारी अजीत कुमार ने बताया हम लोगों की मांग जायज है. कुछ सामान के दाम 20 से 25% बढ़ाने की मांग हमने प्रशासन के सामने रखी थी. लेकिन सब चीजों के दाम में कम से कम 10% तक तो वृद्धि जरूर होनी चाहिए. अगर इस बार दाम नहीं बढ़ाए तो हम लोग दुकान कैसे चला पाएंगे.

पुराने और नये दाम
देवघर में सावन के महीने में श्रावणी मेला के दौरान दही चूड़ा, कांवड़, मिठाई, छेना, कपड़ा, डिब्बा इन चीजों की बिक्री होती है. पहले कतरनी चूड़ा 65 रुपए में बिकता था अब 70 में मिलेगा. मोटा चूड़ा 30 से बढ़कर 35 में मिलेगा. जबकि कांवड़ में 150 रुपए में बिकता था वो अब 175 रुपए करने की मांग की गई है.

खाना भी होगा महंगा
खाने की बात करें तो पहले 65 रुपए में मिलने वाली थाली अब 70 रुपए में मिलेगी. पेड़ा 5 रुपया पीस मिलता था अब 7 रुपए में मिलेगा. चाय के दाम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. कुल 50 आइटम के दामों में वृद्धि होगी. इसलिए इस बार आने कावंड़िया अपनी जेब टाइट कर लें.