MP: मुख्यमंत्री बनने के लिए तांत्रिकों का सहारा ले रहे प्रदेश के एक मंत्री…?

 

भोपाल। मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे एक मन्त्री आजकल न केवल दिल्ली में बड़े नेताओं से सेटिंग करने में जुटे हुए हैं, अपितु सीएम बनने का सपना पूरा करने के।लिए बेहद गुप्त रूप से एक बड़ा तांत्रिक अनुष्ठान भी करा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि तांत्रिक अनुष्ठान के लिए असम के कामाख्या तंत्र पीठ से विशेष तांत्रिक बुलाये गये हैं।

 

राजनीतिक गलियारों में इसकी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बताते हैं कि ये तांत्रिक अनुष्ठान मंत्री रहते किए गए घोटालों से हुई भारी भरकम कमाई से भोपाल की पॉश कॉलोनी विद्या नगर में कुछ समय पहले करोड़ों में हालिया ख़रीदे गये निजी मकान में बेहद गुप्त रूप से चल रहा है। असल में मन्त्री एक साथ दो मुद्दों के लिए तांत्रिक अनुष्ठान करवा रहे हैं। एक तो उनके पुराने विभाग के घोटाले खुलने लगे हैं। उनका प्रयास है कि घोटालों में उन्हें क्लीन चिट मिल जाए। विद्यानगर के इस के प्राइवेट मकान में कामाख्या से आये तांत्रिक क्या कर रहे हैं और कौन कौन बाबा लोग वहाँ कब कब देखे गये क्या हो रहा है, इसे लेकर खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है।

 

सूत्रों का कहना है कि घोटालों की आंच उन तक न पहुंचने के लिए उन्होंने विपक्ष को भी साधने के लिए बिसात बिछा दी है। दिल्ली में नंबर दो पर बैठे नेता को भी ये मंत्री साध चुके हैं। कोविड के दौरान भी इनका नाम घोटाले को लेकर चर्चाओं में रहा था। उस समय भी इन्होंने नंबर दो के यहां शानदार सेटिंग कर ली थी। सूत्र बताते हैं कि इन्हें इस मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा रहा था, तब दिल्ली के दबाव में ही मंत्री पद मिल सका।