यहां मध्यप्रदेश पुलिस ने पीट दिया सीआईडी का जवान, मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरुवार रात सीआईडी में तैनात जवान के साथ चार पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. घायल जवान ने अपने साथ लूटपाट की वारदात होने की बात भी कही है. पुलिस ने सीआईडी जवान का मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सीआईडी इंदौर शाखा में तैनात आरक्षक पवन सेन गुरुवार देर रात अपनी ड्यूटी पूरी कर किला मैदान क्षेत्र से गुजर रहे थे. वे पोलो ग्राउंड स्थित विशेष सुरक्षा बल की पहली बटालियन में कार्यरत अपने बड़े भाई के घर जा रहे थे. इस दौरान किला मैदान मोड़ पर एसटीएफ के पांच जवानों ने उन्हें रोक लिया. पवन के अनुसार पांचों शराब के नशे में धुत थे. पवन के परिचय देने के बाद भी पांचों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. पवन के अनुसार आरोपी उनकी अंगूठी और सोने की चेन सहित कुल 80 हजार रुपए का माल भी छीन कर ले गए. आरोपी सादी वर्दी में थे.
घटना के बाद पीड़ित जवान ने सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इनमें से दो लोगों के नाम से पवन ने नामजद शिकायत की है.