SBI अब खुद का कारोबार करने वाले और अवैतनिक लोगों को भी होम लोन देगा

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) तथा इंडिया मोर्गेज गारंटी कारपोरेशन( आईएमजीसी) ने आज एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। एसबीआई (SBI) के बयान में कहा गया है कि इस समझौते के तहत अवैतनिक व स्वरोजगार कर रहे संभावित ग्राहकों को होम लोन (Home Loan) उपलब्ध कराया जाएगा। यह कर्ज गिरवी गारंटी योजना के तहत दिया जाएगा।

बैंक के बयान में कहा गया है कि इस पेशकश से तय नियामकीय ढांचे में ही होम लोन पात्रता 15 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। बैंक ने कहा है कि उसने यह पहल सस्ते आवास खंड में बढ़ती मांग को देखते हुए की है ताकि लक्षित वर्ग को बेहतर शर्तों पर आवास ऋण उपलब्ध करवाया जा सके। इस समझौते में संभावित ग्राहक को आईएमजीसी का‘ चूक गारंटी कवर’ लेना होगा।

कई बैंक सिर्फ नौकरी करने वाले लोगों को ही लोन देने में प्राथमिकता देते हैं। खुद का रोजगार करने वाले और अवैतनिक लोगों को होम लोन मिलने में दिक्कत आती है। समय पर EMI नहीं भरी जाएगी इस डर से ऐसे लोगों को होम लोन नहीं मिलता है।