लॉन्च हुआ भारत का दूसरा सबसे सस्ता 4G फोन, हो रही प्री बुकिंग
चीन की कंपनी Cagabi Mobile ने दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने अनाउंसमेंट किया है कि इस फोन की कीमत 3000 रुपए के लगभग होगी। इसके पहले रिलायंस ने lyf ब्रांड के 4G फोन लॉन्च किए थे जिसमें Reliance Lyf Flame 3 2999 रुपए की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन इस फोन के फीचर्स इस फोन से बेहतर हैं। दूसरा सबसे सस्ता 4G फोन…
इस फोन में VOLTE के साथ जो फीचर्स दिए गए हैं वो 6-8 हजार रुपए के रेंज वाले फोन में देखने को मिलते हैं। भारत में इस कीमत में 3G फोन मिल रहे हैं। इस फोन को दुनियाभर में कहीं भी खरीदा जा सकता है। इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है।