जेट एयरवेज, गो एयर और एयर एशिया दे रही है बड़े डिस्काउंट
नई दिल्ली: एयरलाइंस कंपनियों में डिस्काउंट देने की होड़ लगी हुई है। देश की 3 बड़ी एयरलाइंस जेट एयरवेज (Jet Airways), गो एयर (GoAir) और एयर एशिया (AirAsia) कई रूट्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। कंपनियों की तरफ से ये लिमिटेड ऑफर्स हैं। गोएयर और जेट एयरवेज घरेलू फ्लाइट पर डिस्काउंट दे रही हैं वहीं एयर एशिया कुछ चुनिंदा विदेशी फ्लाइट्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। गो एयर घरेलू उड़ान पर 991 रुपए में टिकट बेच रही है। ये किराया कुछ ही रुट्स के लिए है। जेट एयरवेज का शुरुआती किराया 1,170 रुपए से शुरू हो रहा है। एयर एशिया विदेश जाने के लिए कम से कम 1,999 रुपए किराया वसूल रही है।
गो एयर का ऑफर (GoAir Offer)
गो एयर का ऑफर 20 मार्च तक ही है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को अतिरिक्त 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। गो एयर चेन्नई से कोच्ची तक 1,120 रुपए, लखनऊ से दिल्ली 1.205 रुपए चड़ीगढ़ से दिल्ली 1,254 रुपए और दिल्ली से लखनउ 1,294 रुपए में टिकट दे रही है।
जेट एयरवेज का ऑफर (JetAirways Offer)
जेट एयरवेज की सिर्फ वनवे पर डिस्काउंट दे रही है। जेट का ऑफर 25 मार्च से शुरू होगा। कंपनी बागडोगरा से गुवाहाटी का टिकट 1,170 रुपए में दे रही है। इम्फाल से गुवाहाटी का टिकट 1,700 रुपए, गुवाहाटी से इम्फाल का टिकट 2,057 रुए और बंगलौर से इंदौर का टिकट 1,700 रुपए में दे रही है।
एयर एशिया का ऑफर (AirAsia Offer)
एयर एशिया विदेश जाने के लिए डिस्काउंटेड टिकट दे रही है। कंपनी का ऑफर 25 मार्च से खुलेगा। ग्राहक इसको 30 सितंबर तक की उड़ान के लिए उपयोग कर सकते हैं। कंपनी घरेलू उड़ान के लिए कम से कम 1,499 रुपए में टिकट दे रही है। एयर एशिया कुआलालुंपर, बैंकॉक, बाली, फुकेट, सिंगापुर और लंगकावी के लिए 1,999 रुपए में टिकट दे रही है।