इंडोस्टार कैपिटल के आईपीओ को सेबी की हरी झंडी

नई दिल्ली: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस को 2,000 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिये पूंजी बाजार नियामक सेबी से हरी झंडी मिल गई है. बाजार नियामक की गई ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी ने आईपीओ के लिये भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जनवरी में दस्तावेज सौंपे थे. इसके बाद नियामक की तरफ से तीन अप्रैल को कंपनी के आईपीओ दस्तावेज पर ‘‘टिप्पणी’’ प्राप्त हो गई.

किसी भी कंपनी के लिये बाजार में आईपीओ लाने के लिये सेबी की ओर से टिप्पणी मिलना जरूरी होता है.