सोने के भाव में आई करवा चौथ से पहले मामूली तेजी

Gold Price 2020: करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली से पहले ही सोना-चांदी की चमक बढ़ने लगी है। सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी दोनों में मामूली तेजी देखने को मिली। आज यानी 3 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड 17 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली तेजी के साथ 51054 के स्तर पर खुला। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 137 रुपये क मामूली उछाल देखने को मिला। चांदी आज 61730 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।