Bank Holiday: अप्रैल में बैंक छुट्टीयों की भरमार आज से कई दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday April 2021: अप्रैल में बैंक छुट्टीयों की भरमार है। 13 अप्रैल यानि आज छुट्टी गुड़ी पाड़वा और वैसाखी जैसे त्यौहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। aइस सप्ताह ही बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। जबकि कल 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इस सप्ताह के बाद रामनवमी और महावीर जयंती की छुट्टीयों की वजह से भी अप्रैल में बैंक बंद रहेंगे।
अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
13 अप्रैल, मंगलवार – उगड़ी, तेलुगू न्यू ईयर, गुड़ी पाड़वा, वैसाखी, बिजू फेस्टिवल
14 अप्रैल, बुधवार – डॉ. अंबेडकर जयंती, तमिल न्यू ईयर, अशोकी महान की जयंती।
15 अप्रैल, गुरुवार – हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
16 अप्रैल- शुक्रवार – बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंक बंद)
18 अप्रैल, रविवार
21 अप्रैल, गुरुवार – रामनवमी
24 अप्रैल चौथा शनिवार
25 अप्रैल, रविवार – महावीर जयंती