जीयो की घोषणा, जल्द शुरू हो सकता है 5जी का परीक्षण

मुम्बई। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का बुधवार को ४३वाँ एजीएम हुआ। जिसके शुरू होते ही RIL के शेयर्स में बढ़त हुई। एजीएम में कम्पनी द्वारा स्मार्ट ग्लास की घोषणा और उसका प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान, मुकेश अंबानी ने जीयो 5G का एलान भी किया।
दरअसल, प्रत्येक वर्ष एजीएम में नए प्रॉडक्ट का एलान कम्पनी द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में, इस बार एक होलोग्राम फ़ीचर वाला स्मार्ट चश्मा कम्पनी द्वारा बनाया जाएगा। जिसमें चश्में से ही वीडीयो कॉल होगी और इस स्मार्ट ग्लास में पच्चीस ऐप्स सपोर्ट करेंगी। अभी क़ीमत की घोषणा नहीं की गई है।
साथ ही, श्री अंबानी ने बताया कि जीयो 5जी की तैयारी पूरी हो चुकी है। सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 4जी से 5जी में अप्ग्रेड होना बेहद आसान होगा। उनका दावा है कि जीयो का 5जी नेटवर्क दुनिया में सर्वश्रेष्ठ होगा।

स्वतन्त्र पत्रकार अनुज पाण्डेय