भाजपा नेता ने कहा : ब्राह्मण भी खाते थे बीफ, बाद में बयान से पीछे हटे
कर्नाटक भाजपा के प्रवक्ता वामन आचार्य ने यह बयान देकर एक विवाद को हवा दे दी कि भारत के कृषि प्रधान देश बनने के पहले ब्राह्मण भी खाने के लिए गौवध करते थे। लेकिन अपनी पार्टी के सदस्यों द्वारा ही आलोचना किए जाने के बाद वह अपने बयान से पलट गए।
उन्होंने एक कन्नड़ न्यूज चैनल पर परिचर्चा में कहा, भारत के कृषि प्रधान देश बनने के पहले, ऐसे उदाहरण हैं जब ब्राह्मण सहित सभी समुदायों ने खाने के लिए गौवध किया।
यह परिचर्चा पशु बाजारों में वध के लिए पशुओं की खरीद..बिक्री पर रोक संबंधी केंद्र की अधिसूचना पर केंद्रित थी।
सी टी रवि और जी मधुसूदन सहित राज्य के कई पार्टी नेताओं ने आचार्य की उस टिप्पणी की निंदा की जो जाहिरा तौर पर वैदिक काल से संबंधित थी।