मानव संसाधन का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित कराएं – कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने सभी विभाग प्रमुखो को कार्यालयीन के मानव संसाधन का सर्वोत्तम उपयोग सुनिश्चित कराने एवं जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समयसीमा की बैठक में दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त जनपद सीईओ को अनुसूचित जाति, जनजाति, बस्ती विकास योजना एवं विधायक निधि एवं अन्य निधियों से स्वीकृत निर्माण कार्यो को शासन की गाईड लाईन के मापदंडो के अनुरूप गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाडी केन्द्रो की नियमित निरीक्षण एवं बच्चो एवं गर्भवती माताओं को नियमित गणुवत्तायुक्त पोषण आहार देना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हैल्प लाईन में लंबित प्रकरणों की सूक्ष्म समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागो को सीएम हैल्प लाईन पर लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने एवं फोर्स क्लोज की गई शिकायतों की पुन: समीक्षा करने के निर्देश दिये।

aकलेक्टर श्री सिंह ने जनसमस्याओं के प्राथमिकता से निराकरण हेतु अनुविभागीय स्तर पर जनसुनवाई का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने एवं खंड स्तरीय अधिकारियों की समयसीमा बैठक प्रति मंगलवार जन सुनवाई से पूर्व आयोजित करने के निर्देश समस्त एसडीएम को दिये। उन्होंने समयसीमा, आपकी सरकार आपके द्वार, जन सुनवाई के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।