प्रीति जिंटा Birthday: 600 करोड़ की संपत्ति लेने से किया था इनकार, लोग मानते हैं गोद ली हुई बेटी

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का जन्मदिन है. उनका जन्म‌ शिमला में 31 जनवरी 1975 को हुआ था. अब वह 45 साल की हो गई हैं. फिल्म इंडस्ट्री में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. प्रीति की अंतिम फिल्म ‘भइया जी सुपरहिट’ थी. हालांकि आईपीएल के दौरान वह अक्सर अपनी क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आ जाती हैं. कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग और बिजनेस के अलावा प्रीति जिंटा बीबीसी के लिए आर्टिकल्स भी लिखा करती थीं. यहीं नहीं एक बार उन्होंने 600 करोड़ रुपये भी छोड़ दिए थे.

जब शानदार अमरोही ने दुनिया को अलविदा कहा तो प्रीति जिंटा के पास 600 करोड़ रुपये पाने का मौका आया. दरअसल प्रीति जिंटा को शानदार अमरोही की गोद ली हुई बेटी बताया जाता है. निधन के वक्त शानदार अमरोही 600 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे और वह अपना पूरा शेयर प्रीति जिंटा के नाम कर देना चाहते थे. हालांकि प्रीति जिंटा ने संपत्ति लेने से इनकार कर दिया था.

साल 2009 में प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश के एक अनाथाश्रम की 34 लड़कियों को गोद लिया था. इन 34 लड़कियों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी प्रीति ने ले रखी है.

मिल चुकी है डॉक्टरेट की उपाधि
प्रीति जिंटा एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी तेज हैं. साल 2010 में प्रीति को ईस्‍ट लंदन यूनिवर्सिटी की ओर से कला के क्षेत्र में डॉक्‍टरेट की मानद उपाधि से सम्‍मानित किया गया था. यहीं नहीं प्रीति हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा भी रह चुकी हैं. यहां से इन्‍होंने एक महीने का डील मेकिंग और नेगोशिएटिंग का कोर्स पूरा किया था.