Share Market: इंफोसिस के कारण लुढ़का शेयर बाजार, 38963 पर बंद हुआ Sensex
आज इंफोसिस के शेयर में 16 फीसदी की भारी गिरावट के बीच मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज सेंसेक्स 334.54 अंकों की गिरावट के साथ 38,963.84 और निफ्टी 71.50 अंक लुढ़ककर बंद हुआ।
शुरुआत से ही सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव रहा। सुबह एक समय सेंसेक्स 118.68 अंकों की गिरावट के साथ 39,179.70 और निफ्टी 18.60 अंक की गिरावट के साथ 11,643.25 पर ट्रेड करता देखा गया। इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख और मुख्य वित्त अधिकारी निलांजन रॉय के खिलाफ अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने की एक व्हिसिलब्लोअर की शिकायत के बाद कंपनी के शेयर में 16 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी। इसके चलते पावर और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों के शेयर की बढ़त से बाजार में आयी रौनक फीकी पड़ गयी।
शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 300 अंक तक चढ़ गया लेकिन सुबह के कारोबार में जल्द ही 82.38 अंक अथवा 0.21 प्रतिशत तक गिर गया और 39,216 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 2.50 अंक यानी 0.02 प्रतिशत गिरकर 11,659.35 अंक पर चल रहा है।
सेंसेक्स में शामिल टाटा मोटर्स, एचसीएल, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स चार प्रतिशत तक गिर गया। वहीं येस बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में सात प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।
पिछले सत्र के कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 39,298.38 अंक और निफ्टी 11,661.85 अंक पर बंद हुआ था। सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे।