भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में चला ‘कबीर सिंह’ का जादू, कमाए इतने करोड़

शाहिद कपूर और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने अपने शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से कई रिकॉर्ड्स कायम किए हैं. ‘कबीर सिंह’ की फैन फॉलोइंग का हाल ये है कि रिलीज के 30 दिनों बाद भी ये फिल्म देखी जा रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से मुकाबला किया जिसमें ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ और आयुष्मान खुराना की ‘आर्टिकल 15’ शामिल हैं. ‘कबीर सिंह’ 2019 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने भारत में तो शानदार कमाई की ही है इसके साथ ही अब विदेशों में भी सफलता पा रही है. ‘कबीर सिंह’ ऑस्ट्रेलिया में भी सबसे हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है.
फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने भारत में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2019 की सभी फिल्मों को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है. संदीप वांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित ये फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस पर 275 करोड़ कमा चुकी है. वहीं इसके अलावा ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक ये फिल्म अब ऑस्ट्रेलिया में भी नंबर 1 पर आ गई है. फिल्म ने ‘गली बॉय’ को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में पहला पायदान हासिल कर लिया है.
कमाई की बात करें तो ‘कबीर सिंह’ ने ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस पर A$ 1,155,898 कमाए हैं. यानी की इस फिल्म की कमाई 7 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हुई है. वहीं पहले सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ के नाम था. इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस पर A$ 944,974 कमाए थे. यानी ‘गली बॉय’ की कमाई 6 करोड़ रुपए से भी ज्यादा रही थी.
कबीर सिंह को बनाने में निर्देशक संदीप रेड्डी ने कुल 60 करोड़ रुपये खर्च किए थे. फिल्म के निर्माण में उन्होंने कुल 45 करोड़ और फिल्म के प्रचार व प्रिंट पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जो होनहार मेडिकल स्टूडेंट है लेकिन अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पाता है. इस गुस्से के कारण उसे जिंदगी में काफी कुछ झेलना पड जाता है.