कैटरीना कैफ को लेकर दीपिका पादुकोण ने कही ये बात, जानकर हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि उनके मन में कैटरीना कैफ के लिये हमेशा से सम्मान रहा है। दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ दोनों ही रणबीर कपूर को डेट कर चुकी हैं , इसकी वजह से दोनो के रिश्ते में उतार-चढ़ाव की खबरें आती रही हैं। लेकिन हाल ही में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी कर ली है। कैटरीना भी अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ गई हैं और इस समय उनका पूरा फोकस अपने करियर पर है। ऐसे में दोनों के ( कैटरीना-दीपिका) बीच खराब रिश्ते भी सुधर गए हैं। एक हालिया इंटरव्यू में दीपिका ने कैटरीना के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की।
दीपिका ने बताया कि हम दोनों के रिश्ते को लेकर लोगों के बीच काफी अफवाहें फैलती रही हैं। मेरे मन में उनके लिए हमेशा से बहुत सम्मान रहा है। इतने सालों में वे जिस तरह से रही हैं, काम को लेकर उनका जिस तरह का नजरिया रहा है, मैं उनका सम्मान करती आई हूं। वो हमेशा से मेरे लिए प्रिय रही हैं। हम दोनों का रिश्ता भी काफी शांतिपूर्ण है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों कैटरीना, दीपिका की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुई थीं। इसके बाद दोनों अभिनेत्रियों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया। कटरीना ने इसपर कहा भी था कि दीपिका को फॉलो बैक करने का ख्याल उनके मन में स्वाभाविक रूप से आया। दीपवीर के रिसेप्शन का अनुभव पूछने पर एक इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा था कि रिसेप्शन में मैंने सारी रात डांस किया। मैं उन चंद लोगों में थी जिन्होंने अंत तक डांस किया। साथ ही मैंने उनकी आधी चॉकलेट फाउंटेन भी खा ली।