Box Office: IPL फाइनल के दिन वॉट’सन’ और भट्ट ‘डॉटर’ का कमाल, दोनों का शतक

मुंबई।बीते रविवार को जब चेन्नई सुपरकिंग के शेन वॉटसन धुआंधार शतक मार कर आईपीएल की ट्रॉफी चूम रहे थे, ठीक उसी दौरान आलिया भट्ट की सेंचुरी भी पूरी हो गई थी। वो भी करियर में तीसरी बार । उनकी फिल्म राज़ी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है ।

मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म राज़ी ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर रविवार को चार करोड़ 42 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को अब तक 102 करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई हो चुकी है। सात करोड़ 53 लाख रूपये से ओपनिंग लेने वाली राज़ी ने पहले वीकेंड में 32 करोड़ 94 लाख रूपये का कलेक्शन किया था और पहला हफ़्ता पूरा होने पर 56 करोड़ 59 लाख रूपये का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड में 21 करोड़ 74 लाख रूपये का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया। ये चार साल में आलिया भट्ट की तीसरी सौ करोड़ी फिल्म होगी और 17 दिनों के बाद राज़ी ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है।

इससे पहले 2014 में 2 स्टेस्ट्स ने 102 करोड़ 13 लाख रूपये और 2017 में बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने 116 करोड़ 68 लाख रूपये का कलेक्शन किया था।

एक महिला प्रधान फिल्म के रूप में कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के बाद राज़ी दूसरी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।फ़र्क इतना ही है कि कंगना की फिल्म फ्रेंचाईजी थी और आलिया की राज़ी नहीं।

राज़ी साल 2018 की हिंदी की पांचवी फिल्म होगी जो 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी। वैसे एवेंजर्स इनफिनिट वॉर ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 222 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। अब तक जिन फिल्मों ने 100 करोड़ या उससे अधिक की कमाई की है उनमें –

पदमावत 302 करोड़ 15 लाख रूपये

बाग़ी 2 – 164 करोड़ 36 लाख रूपये

रेड – 103 करोड़ सात लाख रूपये

सोनू के टीटू की स्वीटी – 108 करोड़ 95 लाख रूपये

राज़ी पहले ही साल 2018 में एक हफ़्ते में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप 5 में शामिल हो चुकी है। प्रिंट और पब्लिसिटी का खर्च मिला कर करीब 37 करोड़ रूपये में बनी राज़ी की 90 प्रतिशत लागत तो फिल्म को मिले विभिन्न तरीके के राइट्स से ही निकल गई है। फिल्म ने ओवेरसीज़ में भी तगड़ी कमाई की है। सबसे बड़ी बात कि फिल्म को देश के सभी इलाकों में पसंद किया जा रहा है और माउथ पब्लिसिटी के चलते दर्शक सिनेमाघरों में जा रहे हैं।

राज़ी, साल 2008 में आई हरिंदर सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ की कहानी पर आधारित है। हरिंदर सिक्का ने उस दौरान हुई एक सच्ची घटना को किताब के पन्नों में कैद किया था। राज़ी कश्मीर की कॉलेज जाने वाली एक लड़की सहमत की कहानी है जो पिता की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर देशभक्ति के लिए जासूस बन जाती है।सहमत का वो किरदार आलिया भट्ट ने निभाया और फिल्म में विक्की कौशल, रजित कपूर, सोनी राजदान, अमृता खानविलकर, शिशिर शर्मा और जयदीप अहलावत ने काम किया है। करीब दो घंटे 18 मिनट की इस फिल्म को देश में 1200 व वर्ल्ड वाइड 450 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया।