फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों की फिसली जुबान, ऑस्ट्रेलियाई PM की पत्नी को कह डाला ‘डिलिशियस’!

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम से मुलाकात के बाद मैक्रों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे कि तभी उनकी जुबान फिसल गई. एमैनुएल मैक्रों ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की पत्नी को ‘डिलिशियस’ कह डाला.
एमैनुएल मैक्रों ने कहा, ”मैं आपके स्वागत के लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूं. शानदार स्वागत के लिए मैं आपका और आपकी डिलिशियस पत्नी का आभारी हूं”
उनके इस टिप्पणी के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एमैनुएल मैक्रों का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया.
कुछ लोगों का मानना है कि अंग्रेजी का इस्तेमाल करने में मैक्रों की जुबान फिसल गई होगी और वह फ्रेंच का शब्द डिलिशियस कहना चाह रहे होंगे जिसका मतलब ‘मनोहर’ होता है. कई लोग इसे फ्रांसीसी राष्ट्रपति की सहज टिप्पणी बता रहा है तो कोई इसे फ्रांस पाक कला से जुड़ा मजाक बता रहा है. यहां तक कि कुछ ने इसे मैक्रों की पत्नी के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड की टिप्पणी की पैरोडी बताया.