Loveratri में जीजा आयुष के किस सीन पर Salman Khan का बैन, क्या बहन का प्यार है वजह

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान इन द‍िनों अपनी आने वाली फ‍िल्‍म रेस 3 में व्‍यस्‍त हैं और जल्‍द ही वो अली अब्‍बास जफर की फ‍िल्‍म भारत की शूट‍िंग करने वाले हैं। उधर उनके होम प्रोडक्‍शन के तहत बन रही फ‍िल्‍म लवरात्री की भी शूट‍िंग शुरू हो चुकी है। इस फ‍िल्‍म में सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को मौका द‍िया है। लवरात्री के दो शेड्यूल की शूट‍िंग पूरी हो चुकी है और जल्‍द ही फाइनल शेड्यूल शूट क‍िया जाएगा।

5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म लवरात्री में आयुष के अपोज‍िट नजर आएंगी वरीना हुसैन। सलमान खान ने अपने जीजा की फ‍िल्‍म लवरात्री के ल‍िए वरीना को खुद खोजा था। हाल ही में फ‍िल्‍म का एक पोस्‍टर भी लॉन्‍च हुआ था ज‍िसमें आयुष और वरीना डांड‍िया खेलते नजर आए थे।

अब खबर है क‍ि इस फ‍िल्‍म के ल‍िए डायरेक्‍टर अभ‍िराज मीनावाला आयुष और वरीना के बीच एक क‍िस‍िंग सीन शूट करना चाहते हैं। ये क‍िस‍िंग सीन कहानी की जरूरत भी है, लेक‍िन सलमान खान की वजह से ये पूरा नहीं हो पा रहा है। सलमान खान का तर्क है क‍ि लवरात्री एक पार‍िवार‍िक फ‍िल्‍म बने, ज‍िससे आयुष को घर घर में पसंद क‍िया जाए।

सलमान खान इस फ‍िल्‍म के प्रोड्यूसर होने के साथ साथ आयुष की पत्‍नी अर्प‍िता के भाई भी हैं। सलमान खान नहीं चाहते हैं क‍ि लवरात्री में आयुष और वरीना ल‍िपलॉक करें। सलमान खान इस फ‍िल्‍म को लेकर क‍िसी तरह का व‍िवाद नहीं चाहते हैं। यही वजह है क‍ि वो अपने प्रोजेक्‍ट्स से वक्‍त न‍िकालकर इस फ‍िल्‍म पर पूरा फोकस बनाए हुए हैं।

हालांक‍ि इस फ‍िल्‍म में एक छोटा सा क‍िस आयुष और वरीना के बीच फ‍िल्‍माया जा सकता है, लेक‍िन उसके ल‍िए सलमान खान का अप्रूवल म‍िलना अभी बाकी है। खबर ये भी है क‍ि सलमान खान खुद इस फ‍िल्‍म से जुड़ गए हैं, वो इस फ‍िल्‍म के ल‍िए एक गाना शूट करेंगे। बता दें क‍ि सलमान ये नहीं करना चाहते थे, लेक‍िन आयुष और वरीना के कहने पर वो एक कैम‍ियो करने के ल‍िए तैयार हुए हैं।

सलमान चाहते थे क‍ि आयुष और वरीना अकेले ये फ‍िल्‍म करें, ताक‍ि दर्शकों का फोकस उन्‍हीं दोनों पर रहे। वो जानते हैं अगर वो इस फ‍िल्‍म में शाम‍िल हुए तो फोकस उन्‍हीं पर हो जाएगा। लवरात्री एक लवस्टोरी होगी, जिसका निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं। यह फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर निर्मित है।

रोमांटिक फिल्म में नवरात्रि के मौके पर नायक-नायिका के बीच उभरते प्यार को दिखाया जाएगा। फिल्म नरेन भट्ट द्वारा लिखित है और अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है। बता दें कि अभिराज भी इस फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले वह असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।