अब डेविड वॉर्नर ने भी कप्तानी छोड़ी, पहली बार IPL में दिखेगा दिलचस्प नजारा !

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर भी अब बॉल टेंपरिंग कांड का असर पूरी तरह से दिखने लगा है। पहले राजस्थान रॉयल्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को हटाकर अजिंक्य रहाणे को 11वें संस्करण में कप्तान बनाने का फैसला लिया, वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर ने खुद सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह शिखर धवन को हैदराबाद का कप्तान बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि स्मिथ ने जब बॉल टेंपरिंग की बात कबूली थी तब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की शीर्ष लीडरशिप को भी दोषी बताया था जिसमें उप-कप्तान डेविड वॉर्नर भी शामिल हैं।

– अब आईपीएल में दिखेगा अनोखा नजारा

आईपीएल का पहला खिताब राजस्थान रॉयल्स टीम ने जीता था और उस समय उनके कप्तान थे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न। यानी आईपीएल का पहला खिताब एक विदेशी कप्तान के हाथों में गया था। आईपीएल के पिछले सभी 10 संस्करणों में हमेशा कई टीमें ऐसी रहीं जिसका कप्तान एक विदेशी था लेकिन डेविड वॉर्नर के कप्तानी छोड़ने के साथ ही अब शिखर धवन को हैदराबाद का कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में सभी 8 टीमों के कप्तान भारतीय होंगे। ये नजारा फैंस ने इससे पहले कभी नहीं देखा है। हैदराबाद टीम की तरफ से ट्वीट किया गया है कि टीम के सीइओ जल्द ही नए कप्तान का ऐलान करेंगे।

लक्ष्मण ने की थी वॉर्नर की तारीफ

इससे पहले वीवीएस लक्ष्मण ने इस पूरे मामले में अपनी निराशा जताने के साथ-साथ वॉर्नर की तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘जो केपटाउन टेस्ट में हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था। जहां तक सनराइजर्स हैदराबाद की बात है तो अभी कोई भी बयान देना जल्दबाजी होगी क्योंकि ये सब कुछ अभी दो-तीन दिन के अंदर ही हुआ है। हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले का इंतजार करेंगे। अभी बहुत कम जानकारी मिल पाई है इसलिए हम पूरी जानकारी का इंतजार करेंगे। जहां तक वॉर्नर की बात है तो वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार कप्तान साबित हुए हैं।’