काबुल के होटल पर आतंकी हमले में 30 मरे

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित आलीशान इंटरकांटिनेंटल होटल में शनिवार देर रात सेना की वर्दी पहने पांच आतंकियों ने घुसकर कुछ लोगों को बंधक बनाकर पूरी रात अंधाधुंध गोलीबारी की।

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक कुल 30 लोग मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

मरने वालों में होटल कर्मचारी और मेहमानों के अलावा सुरक्षा बलों के जवान शामिल हैं। मृतकों में विदेशी मेहमानों के भी छह शवों की पहचान हो गई है।

अफगानिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्री नाजिब दानेश ने रविवार को बताया कि इस होटल पर 2011 में आतंकी हमला कर चुके तालिबान ने ही इस हमले का भी जिम्मा लिया है।

होटल में एक सम्मेलन में हिस्सा लेने आए एक मेहमान अब्दुल रहमान नसेरी ने बताया कि सेना की वर्दी में हथियारबंद आतंकी पश्तो भाषा में चिल्ला रहे थे-“अच्छा बुरा कोई भी हो, किसी को जिंदा मत छोड़ना।”

पूरी रात चली गोलीबारी के बाद अफगान सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पांचों आतंकियों को ढेर कर सभी बंधकों को मुक्त करा लिया।

आतंकी हमले के दौरान होटल में ठहरे तकरीबन 150 से अधिक मेहमान भाग खड़े हुए। गोलीबारी के कारण होटल की इमारत में आग भी लग गई।

कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए चादर बांधकर ऊपरी मंजिलों से नीचे कूदने की कोशिश की और जान से हाथ धो बैठे। जबकि कुछ अन्य को अफगानी सेना ने बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला।

स्थानीय एयरलाइंस काम एयर ने कहा है कि इस होटल में उनके करीब 40 पायलट ठहरे थे। और इनमें से कम से कम उनके दस पायलटों की हत्या कर दी गई है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में वेनेजुला और उक्रेन के नागरिक भी हैं। अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि पूर्वी काबुल में एक पहाड़ी पर स्थित अति सुरक्षा वाले इस आलीशान होटल पर हमला करने वाले आतंकियों को मार गिराया गया है।

सुरक्षा बलों ने होटल में ठहरे 41 विदेशियों समेत 151 लोगों और होटल कर्मचारियों को बचा लिया है। होटल के सभी कमरों की तलाशी और विस्फोटकों को हटाए जाने के बाद अभियान समाप्त कर दिया गया। हालांकि अभी भी वहां से छिटपुट गोलियां चलने की आवाजें आ रही हैं।

रसोई के रास्ते होटल में घुसे थे आतंकी

आतंकी हमले में बचने वाले होटल के मैनेजर अहमद हैरिस नायाब ने बताया कि आतंकी रसाईघर के जरिये होटल के मुख्य हिस्से में पहुंचे और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। इससे होटल में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

अमेरिका ने दी थी चेतावनी

काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने शहर के होटलों पर आतंकी हमले की चेतावनी जारी की थी। बीते गुरुवार को दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को आगाह किया था कि आतंकी काबुल के होटल को निशाना बना सकते हैं।