गौवर्धन पूजा पर गौशाला पहुंचेंगे, सोयाबीन उपार्जन की हकीकत भी देखेंगे प्रदेश के सभी मंत्री

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी 25 से, चौदह सौ केन्द्र बने, एमएसपी में 4892 रुपए क्विंटल पर होगी खरीदी

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी इसी माह 25 अक्टूबर से शुरु होंने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर इस बार प्रदेश के सभी मंत्री खुद अपने प्रभार वाले जिलों में उपार्जन केन्द्रों पर हकीकत देखने पहुचेगे। वे स्वयं मौके पर सोयाबीन खरीदी की व्यवस्थाओं और किसानों को होंने वाली परेशानियों को देखेंगे और कमियों को लेकर उपार्जन केन्द्रों से लेकर राज्य स्तर पर मार्कफेड, कृषि और सहकारिता विभाग के अफसरों को तथा जिले के कलेक्ट और अन्य अफसरों को व्यस्थाओं में सुधार लाने के लिए निर्देशित करेंगे। वहीं गोवर्धन पूजा पर प्रदेशभर में अनुदान प्राप्त गौशालाओं में इस बार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें मंत्री पहुंचेंगे। वें वहां उत्कृष्ट गौसेवकों को पुरस्कृत भी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों को निर्देश दिए है कि वे जिलों में जाकर सोयाबीन उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि मुख्यमंत्री ने सारे मंत्रियों को उपार्जन केन्द्रों पर जाकर उपार्जन की व्यवस्थाओं को देखने को कहा है। सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर खरीदी केन्द्रों पर जाकर उपार्जन की व्यवस्था देखने की तैयारी भी कर ली है

मध्य प्रदेश में 3 लाख 44 हजार से अधिक किसानों ने इस बार सोयाबीन समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन कराया है। किसानों से 4892 रुपए प्रति क्विंटल की दस से एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। किसानों से सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए 14 सौ से अधिक उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिए पर्याप्त संख्या में इलेक्ट्रानिक तोल कांटे, किसानों के लिए पीने के पानी, शौचालय, छांव की व्यवस्था भी की जा रही है। सोयाबीन खरीदी के लिए एफएक्यू का पालन भी किया जाएगा। निर्धारित मापदंड पूरा करने वाले सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। सोयाबीन की ग्रेडिंग की व्यवस्था भी सरकार इस बार कर रही है। मंत्री अपने प्रभार वाले और गृह जिलों में उपार्जन शुरु होंने पर जाएंगे वहां वे किसानों से बात करेंगे, खुद व्यवस्थाएं देखेंगे। कमी मिलने पर दोषी अफसरों पर कार्यवाही होगी।

गोवर्धन पूजा के कार्यक्रमों में शामिल होंगे मंत्री, गौवंश सेवकों को पुरस्कृत करेंगे-

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गौवंश संरक्षण के लिए भी प्रभावी कदम उठाया है इस बार सीएम ने सभी मंत्रियों से कहा है कि वे प्रदेश मेें जितनी भी शासकीय अनुदान तथा अनुदान प्राप्त गौशाला है वहां वे जाएं। दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर शासकीय अनुदान तथा अनुदान प्राप्त गौशालाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी मंत्री अपने गृह जिलों में गौशालाओं में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में गौवंश की सेवा में बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। गौपालन और इससे खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों और गौपालकों को उन्नत तकनीकी की जानकारी भी दी जाएगी।