एमपी के 12 आईएएस अफसरो के तबादले, रस्तोगी बने पीएस वित्त, दुबे को जीएडी पीएस की जिम्मेदारी

भोपाल। राज्य सरकार ने एक दर्जन आईएएस अफसरो के तबादले किए हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को जीएडी के प्रमुख सचिव और सीएस ऑफिस समन्वय की जिम्मेदारी की गई है। वहीं मनीष रस्तोगी को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। Ias मनीष सिंह की मुख्य धारा में वापसी हुई है उन्हें रजिस्टार उपभोक्ता आयोग से आ युक्त हाउसिंग बोर्ड बनाया गया है। टी इलैया राजा को मुख्यमंत्री का अवर सचिव और पर्यटन निगम के एम डी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। Ias ऑफीसरों के तबादले आदेश पढ़िए एक नजर में