तड़के सबेरे 20 से अधिक लोगों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियाँ, तीन मौत, नगर सैनिक का सर काटा गांव में दहशत

दमोह 24 जून। दमोह जिले के थाना दमोह देहात अंतर्गत ग्राम बांसा तारखेड़ा में पारिवारिक विवाद के चलते एक होमगार्ड सैनिक सहित तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

दमोह जिले के बांसा तारखेड़ा गांव में तड़के सबेरे 20 से अधिक लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाई, एक नगर सैनिक रमेश विश्वकर्मा का घर में घुसकर सिर भी काटा गया। गाँव में दहशत का माहौल है।

मृतकों में पिता होमगार्ड सैनिक रमेश पिता रामगोपाल विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष, भतीजा विक्की पुत्र रवि विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष, पुत्र उम्मू उर्फ उमेश पुत्र रमेश विश्वकर्मा 23 वर्ष बताए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दमोह पुलिस अधीक्षक सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुँच गए है।

बाँसा तारखेड़ा गाँव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।