मोटर साइकिल पर सवार थे वीआईटी के छात्र, आर्टिगा वाहन ने मारी टक्कर
कोठरी के पास दुर्घटना में वीआईटी के तृतीय वर्ष के तीनों छात्र देवानंद,आकाश,अशफाक गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनको गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान एक छात्र अशफाक की मृत्यु की ख़बर आ रही है
वहीं अन्य दो छात्रों में से एक की भी गंभीर स्थिति बनी हुई है जिनका उपचार प्रायवेट अपोलो अस्पताल में जारी है
राजकुमार पाल
8827519106
ई खबर मीडिया के लिए आष्टा राजकुमार पाल की रिपोर्