Vande Bharat Express : सवा चार घंटे में लखनऊ से गोरखपुर पहुंचेगी वंदे भारत, राजधानी से शाम को चलेगी
वंदे भारत एक्सप्रेस 4.10 घंटे में ही 280 किमी. की दूरी तय कर लखनऊ से गोरखपुर पहुंच जाएगी। वहां से लखनऊ पहुंचने में इसे 4.15 घंटे लगेंगे। इस रूट की अन्य ट्रेनें पांच से सात घंटे तक का समय लेती हैं। मंगलवार को ट्रेन का ट्रायल होगा। ट्रेन सुबह 10.20 लखनऊ पहुंच जाएगी और फिर शाम को गोरखपुर के लिए रवाना होगी.
पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल मंगलवार को है। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6.05 बजे चलकर 6.58 बजे बस्ती स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद आगे रवाना होगी
वंदे भारत एक्सप्रेस 4.10 घंटे में ही 280 किमी. की दूरी तय कर लखनऊ से गोरखपुर पहुंच जाएगी। वहां से लखनऊ पहुंचने में इसे 4.15 घंटे लगेंगे। इस रूट की अन्य ट्रेनें पांच से सात घंटे तक का समय लेती हैं। मंगलवार को ट्रेन का ट्रायल होगा। ट्रेन सुबह 10.20 लखनऊ पहुंच जाएगी और फिर शाम को गोरखपुर के लिए रवाना होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल मंगलवार को है। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6.05 बजे चलकर 6.58 बजे बस्ती स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद आगे रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन मनकापुर स्टेशन से सुबह 7.43 बजे गुजरेगी तथा अयोध्या स्टेशन पर सुबह सवा आठ बजे पहुंचेगी, जहां दो मिनट का स्टॉपेज रहेगा। यहां से रवाना होने के बाद ट्रेन सुबह 10.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस तरह ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने में सवा चार घंटे का समय लेगी।
लखनऊ से गोरखपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन से शाम 7.15 बजे रवाना होगी। रात 9.13 बजे ट्रेन अयोध्या स्टेशन पहुंचेगी, जहां दो मिनट रुकने के बाद रात 9.46 बजे मनकापुर स्टेशन से गुजरेगी। इसके बाद ट्रेन बस्ती स्टेशन पर रात 10.30 बजे पहुंचेगी। दो मिनट बाद यहां से रवाना होकर रात 11.25 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचकर ट्रायल पूरा करेगी। इस दौरान ट्रेन 4.10 घंटे का समय लेगी। हालांकि, ट्रेन चारबाग स्टेशन से, लखनऊ जंक्शन या फिर गोमतीनगर स्टेशन होकर चलाई जाएगी, इस पर अभी संशय बना हुआ है। रेलवे कंट्रोल रूम व आरपीएफ जवानों को ट्रेन की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।