INDvsNZ: आखिरी T20 में इसलिए नहीं बजा राष्ट्रगान, केसीए ने मांगी माफी

केरल क्रिकेट संघ यानी केसीए ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 7 नवंबर को हुए बारिश से बाधित तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में राष्ट्रगान नहीं बजाने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

केसीए के सचिव ज्येश जॉर्ज ने कहा, “स्टेडियम प्रशासन मैच को जल्द से जल्द शुरू कराना चाहता था क्योंकि मैच में पहले ही बारिश की वजह से ढाई घंटे की देर हो चुकी थी. हां हम मानते हैं कि यह हमारी गलती है.”

जॉर्ज ने कहा, “हम सब मैदान में थे और बारिश के बाद जल्द से जल्द मैच शुरू कराना चाहते थे. इस दौरान हम राष्ट्रगान बजाना भूल गए. हमारी ओर से एक बड़ी ग़लती है और इसके लिए हम सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं. ऐसा फिर दोबारा नहीं होगा.”

मैच को बारिश की वजह से 8-8 ओवर का कर दिया गया था. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट पर 67 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड 6 विकेट पर 61 रन ही बना पाई और भारत 6 रन से मैच जीत गया. साथ ही टी20 सीरीज़ 2-1 से टीम इंडिया के नाम हुई.